हिंदी कहानी बुरी आदत | Hindi story bad habit
समय पहले की बात है। एक नाई था । एक बार उसके पास एक आदमी बाल कटवाने गया । आदमी के बाल काटने के बाद नाई को पता नहीं क्या सूझा कि उसने आदमी की हजामत बनाने के बाद उसके सिर पर एक बार हाथ से ठोक दिया । आदमी ने कुछ नहीं कहा। नाई का दुस्साहस बढ़ गया। आवाज इसकी भी हजामत बनाता सबके सिर पर एक बार हाथ पर जरूर ठोक देता । अब सब लोग उससे परेशान होने लगे। सब लोग उसे कुछ कहने से डरते थे और राजा से शिकायत करने से भी क्योंकि वह राजा का भी नाई था । 1 दिन राजा को हजामत बनवाने थी । तो उसने नाई को बुलवा भेजा। नई हजामत बनाने लगा। हजामत बनाने के बाद नाई आदत के अनुसार उसने राजा के सिर पर भी एक बार हाथ से ठोक दिया । राजा को आया भयंकर गुस्सा और राजा ने नाई के दोनों हाथ काट देने का आदेश दिया । > हिंदी कहानी "गधे की चतुराई" > हिंदी कहानी "बादाम का छिलका" > प्रेरणादायक हिंदी कहानी "अपनी राह चलो" > हिंदी कहानी "दीक्षा" > हिंदी कहानी "जितने मुंह उतनी बातें" > हिंदी कहानी "पढ़ाई का महत्व"