समय का महत्व कविता | Importance of time poem in hindi | Value of time poem
हिंदी कविता |समय का महत्व|importance of time|Hindi poem घड़ी हमें समय बताती है, मत करो बर्बाद अपने आप को यह बार-बार सिखाती है। पल-पल समय निकल रहा है, जो करते मेहनत, उनका भविष्य संवर रहा है। जो नहीं करते कुछ भी, उनका भविष्य बिखर रहा है। एक बात सुन लो ! वक्त के साथ मनुष्य को चलना पड़ता है। वक्त मनुष्य के अनुसार नहीं चलता है, घड़ी हमें समय बताती है । क्या किया भला और बुरा ? हमें आईना दिखाती है। एक रोशनी के साथ हर रोज, एक सूरज निकलता है। लेकिन ! जो चले वक्त के साथ, वही फूल जैसा खिलता है। वक्त को खोना मेरी फितरत में नहीं ह, सी.एम. ने यह बात न जाने कितनों को कही है। वक्त दोबारा लौटकर नहीं आने वाला, कोई तुम्हें बार-बार नहीं बताने वाला। जरा सोच कर देखो गहराई में, वक्त की कीमत का पता चल जाएगा। वरना इस कल-कल के चक्कर में आज भी निकल जाएगा, घड़ी हमें समय बताती है । written by - copyright©Super C.M. all rights reserved