Posts

Showing posts from February, 2021

समय का महत्व कविता | Importance of time poem in hindi | Value of time poem

हिंदी कविता |समय का महत्व|importance of time|Hindi poem घड़ी हमें समय बताती है,  मत करो बर्बाद अपने आप को  यह  बार-बार सिखाती है। पल-पल समय निकल रहा है, जो करते मेहनत,  उनका भविष्य संवर रहा है। जो नहीं करते कुछ भी,   उनका भविष्य बिखर रहा है। एक बात सुन लो !  वक्त के साथ मनुष्य को चलना पड़ता है।  वक्त मनुष्य के अनुसार नहीं चलता है, घड़ी हमें समय बताती है । क्या किया भला और बुरा ?  हमें आईना दिखाती है। एक रोशनी के साथ हर रोज,  एक सूरज निकलता है। लेकिन ! जो चले वक्त के साथ,   वही फूल जैसा खिलता है। वक्त को खोना मेरी फितरत में नहीं ह, सी.एम. ने यह बात न जाने कितनों को कही है। वक्त दोबारा लौटकर नहीं आने वाला,    कोई तुम्हें बार-बार नहीं बताने वाला। जरा सोच कर देखो गहराई में,   वक्त की कीमत का पता चल जाएगा। वरना इस कल-कल के चक्कर में आज भी निकल जाएगा, घड़ी हमें समय बताती है ।         written by - copyright©Super C.M.   all rights reserved  

2 Poems on Corona | Corona par 2 kavitayein

  एक नई सुबह के साथ नया डर था चारों ओर कोरोना का कहर था अच्छे बुरे सब चलने बने            कुछ पराए और कुछ अपनी सीएम की सांसे धीमी होती गईं            उम्मीद की किरण में सोती गई सब पौधे दोस्त हमारे सब डर गए कोरोना के मारे पढ़ाई लिखाई अब हो गई बंद  दुनिया में था कोरोना बुलन्द मार्च , मई जून सब बीत गए  सिक्ख हो या अंग्रेज सब बीत गए  लाहौर पंजाब हरियाणा          किसी ने कोरोना को न माना। बीमारी तोड़ देती है इंसान की मति सारी हानि होती है भारी जब आया कोरोना   पड़ा दुनिया को  रोना कुछ अच्छा कुछ बुरा जिसकी सहनशीलता को ललकारा चिकित्सा में मोटा पैसा कमाया और गरीबों ने अपनों को गंवाया कई आए कई गए जो थे कोरोना से ग्रस्त गहरी नींद सो गए गरीब लोग भूखे मरते नेता भी फायदा उठाकर नित नहीं वादे करते सबको याद आया कसरत और योगा करने लगे भविष्यवाणी लोग पहन के जोगा सबने अच्छा मौका पाया कुछ नहीं कोरोना का बहाना बनाया सब ने उंगली उठाई कोरोना की वजह चीन की छेड़छाड़ बताई ।